Advertisement

Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024 | विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन स्टेटस

| Vishwakarma Shram Samman Yojana Apply | विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन | विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस | UP Vishwakarma Shram Samman Yojana | उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना दिशा निर्देश |


विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (Vishwakarma Shram Samman Yojana) की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा राज्य के मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए की गयी है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लोट कर आये मजदूरों को और पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों को अपने हुनर को और ज्यादा निखारने के लिए 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।  जिससे वह अपना खुद का रोजगार शुरू कर सके।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस Vishwakarma Shram Samman Yojana 2022 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे- आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और योजना का लाभ उठाये।

Vishwakarma Shram Samman Yojana 2022

इस योजना के अंतर्गत  उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई , सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई ,मोची आदि मजदूरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस योजना का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा। 

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष 15 हजार से ज्यादा लोगों को काम काज मिलेगा। इस योजना के तहत मजदूरों को प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में पहुंचे जाएगी। इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Key Highlights Of UP Vishwakarma Shram Samman Yojana 2022

योजना का नामविश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (Vishwakarma Shram Samman Yojana)
इनके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के मजदूर
उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://diupmsme.upsdc.gov.in/

इसे भी पढें:- उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे?

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 का उद्देश्य | Objectives Of Vishwakarma Shram Samman Yojana

जैसे की आप सभी लोग जानते है कि राज्य  के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे मजदुर आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपने कारोबार को आगे नहीं बढ़ा पाते।  इसी समस्या को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला को प्रोत्साहित करना और आगे बढ़ाना। 

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ज़रिये इन मजदूरों को 6 दिन कि फ्री ट्रेनिंग प्रदान करना और स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान करना।

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana 2022 के लाभ

  • इस योजना का लाभ राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला करने वालो को प्रदान किया जायेगा।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 के अंतर्गत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। और साथ ही 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रति वर्ष 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • Vishwakarma Shram Samman Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार की ट्रेनिंग का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  • इस योजना के ज़रिये राज्य के सभी परम्परागत मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देना।

Eligibility (पात्रता) Of Vishwakarma Shram Samman Yojana

  • आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है।
  • पिछले 2 वर्षों में आवेदक ने केंद्र सरकार या राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में कोई लाभ प्राप्त नहीं किया है।
  • योजना के अनुसार, आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक बार ही योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा। परिवार का अर्थ पत्ति एवं पत्नी से है।
  • योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना है।
  • योजनान्तर्गत पात्रता हेतु जाति एक मात्र आधार नहीं होगा। योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति भी पात्र होगे जो परम्परागत करीगरी करने वाली जाति से भिन्न हो। ऐसे आवेदको को परंपरागत करीगरी से जुड़े होने के प्रमाण के रूप मे ग्राम प्रधान,अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/ नगर निगम द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 के दस्तावेज़ | Required Documents For Vishwakarma Shram Samman Yojana

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत साक्षरता कार्यक्रम

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं पारंपरिक कामगारों के लिए आरंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा छह दिन की ट्रेनिंग प्रदान कि जाती है। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत रोजगार स्थापित करने के लिए 10,000 रुपए लेकर 1000000 रुपए तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत मिर्जापुर जिले के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र उपायुक्त वीके चौधरी द्वारा बताया गया है कि जिले के सभी नागरिक जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया है और आवेदन की हार्ड कॉपी उपायुक्त उद्योग कार्यालय में जमा की है ऐसे सभी आवेदकों के साक्षरता का आयोजन किया जाएगा।

इसे भी पढें:- यूपी चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

VSSY योजना के अंतर्गत बाटी गयी टूल किट

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण टूलकिट एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा सम्मान के लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण किए गए हैं। इस योजना के माध्यम से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के परंपरागत दर्जी, बढ़ाई, टोकरी, बुनकर, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची कारीगर आदि की आजीविका के साधनों का विकास किया जाता है। जिससे कि उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके। कुल 21000 लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूल किट प्रदान की गई।

1.43 लाख से अधिक आर्टिसंस (करीगर) को प्राप्त हुआ लाभ

राज्य के विश्वकर्म श्रम सम्मान योजना के माध्यम से 1.43 लाख से अधिक आर्टिसंस को लाभ पहुंचा है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश की डिपार्टमेंट ऑफ एमएसएमई एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन द्वारा प्रदान की गई है। इस योजना को 26 दिसंबर 2018 को आरंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के आर्टिसंस को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं।

इसके अलावा इस योजना के माध्यम से उनको एडवांस टूलकिट भी प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ टेलर, कारपेंटर, बर्बर, गोल्ड स्मिथ आदि के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। अब तक इस योजना के माध्यम से 143412 आर्टिसन्स को लाभ पहुंचा है। जिसमे से 66,300 आर्टिसन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लिंक्ड है है एवं उनको 372 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान किया गया है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 में आवेदन कैसे करे | Vishwakarma Shram Samman Yojana Apply Online

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस विश्वकर्माश्रम सम्मान योजना 2022 के अंतर्गत आवेद करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
Vishwakarma-shram-Samman-Yojana
  • इस होम पेज पर आपको लॉग इन >> आवेदक लॉगिन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
  • इस पेज पर आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे योजना का नाम , नाम ,जन्मतिथि ,मोबाइल नंबर , पिता का नाम , राज्य ,ईमेल  आईडी , जिला आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा। एक बार फाइनल सबिमट कर देने क बाद आवदन को सशोिधत नही किया जा सकता ।
  • आवेदन को फाइनल सबिमट करने के बाद ,आवेदन की प्रति का प्रिंटआउट निकाल ले ।

पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन कैसे करे | Login Process Of Vishwakarma Shram Samman Yojana

  • सर्वप्रथम आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको लॉग इन >> आवेदक लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
up-vishwakarma-shram-samman-yojna
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन दिखाई देगा आपको इस लॉगिन फॉर्म में यूजरनाम और पासवर्ड  और कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका लॉगिन हो जायेगा।

आवेदन की स्थिति कैसे देखे | Check The Status of Vishwakarma Shram Samman Yojana Application

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको लॉग इन >> आवेदक लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको नीचे आवेदन  की स्थिति देखना के लिए फॉर्म दिखाई देगा
Vishwakarma Shram Samman Yojana Application Status
  • आपको उसमे आपको  अपनी आवेदन  संख्या भरनी होगी। इसके बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति खुल जायेगा।

ऑनलाइन लाभार्थीपरक योजना हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

Contact Details | संपर्क विवरण

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana से संबंधित इस लेख में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो आप अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दें और इस योजना से संबंधित और कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संबंधी जानकारी हेतु निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों / ईमेल के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

अधिकारियों के संपर्क विवरण


Leave a Comment