Advertisement

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Rajasthan SSO ID Login Registration (RajSSO ID)


Rajasthan SSO IDराजस्थान सरकार के द्वारा बहुत सारे काम ऑनलाइन कर दिए गए हैं, ऐसे में अगर आप भी कोई भी फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते हैं या कोई भी काम ऑनलाइन करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए आपके पास एसएसओ आईडी होना जरूरी है । ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात ही आपको Rajasthan SSO ID दी जाएगी।

राजस्थान एसएसओ आईडी की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा नागरिको को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए की गयी है | यह एसएसओ आईडी (rajsso) राजस्थान के निवासी को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्यो और सरकारी वेबसाइट के लिए एक ही नाम और और पासवर्ड का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है | Raj SSO ID Portal आपको 100 से अधिक विभागों की ऑनलाइन सेवाएं एक पोर्टल पर एक समय में उपलब्ध कराता है। प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan SSO ID Registration के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहे है | अतः हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |

Read This Post in English


Rajasthan SSO ID Portal – राजस्थान सिंगल साइन इन (एसएसओ) आईडी

एसएसओ आईडी के पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ राज्य के नागरिक जो अपना खुद का व्यवसाय करते हो और जो प्राइवेट नौकरी करते हो तथा  जो सरकारी नौकरी करते हो आदि उठा सकते है | यह सभी नागरिको को एक ही क्लिक पर विभिन्न इ सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है | इस Raj SSO ID Portal पर राज्य के लोगो को  विभिन्न सरकारी विभागों की ऑनलाइन सेवाओं जैसे इ मित्र ,भामाशाह कार्ड सेवा ,राजस्थान रोजगार सेवा , भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म ,ऑनलाइन पैसे निकलना और डालना ,बिजली का बिल जमा करना ,पानी का बिल जमा करना आदि सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है |

राजस्थान एस एसओ आईडी के मुख्य तथ्य

योजना का नामराजस्थान एसएसओ आईडी (rajasthan sso id)
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
उद्देश्यराजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
विभागOne Digital Identity for all Applications
अधिकारिक वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in

SSO ID  का उद्देश्य | RAJSSO ID Objectives

इस योजना का उद्देश्य है कि राज्य के नागरिको , उद्योगो को , सरकारी कर्मचारियों को एक ही पोर्टल के माध्यम से राज्य में चल रही ऑनलाइन सेवाओं को उपलब्ध कराना | अब लोगो को कही जाने की ज़रूरत नहीं है अब लोग इस RajSSO आईडी के पोर्टल के ज़रिये घर बैठे आसानी से सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे | इस SSO ID  योजना के ज़रिये राजस्थान राज्य को प्रगति की ओर ले जाना ओर राजस्थान के लोगो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना |

राजस्थान एस एस ओ आईडी के लाभ

  • राजस्थान सिंगल साइन इन (rajsso id Rajasthan) जैसा किसके नाम से ही वाकिफ हो रहा है । SSO – Single Sign On यानी एक ही जगह लॉगिन करके बहुत सारे काम कर लेना ।
  • SSO Portal राजस्थान सरकार के द्वारा नागरिकों को बहुत सारी ऑनलाइन सेवा एक ही खिड़की से देने के उद्देश्य से बनाया गया है इसके तहत नागरिक बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । SSO सिटीजन सर्विस के तहत भी काम करता है ।
  • इस SSO ID का उपयोग करके  राज्य के लोग किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है |
  • इस एस एस ओ आईडी के ज़रिये आप बिजली के बिल का भुगतान और पानी के  बिल का भुगतान कर सकते है |
  • SSO ID के रजिस्ट्रेशन के बाद आप कई सरकारी विभाग जैसे ई मंडी ,सूचना का अधिकार  में भी पंजीकरण कर सकते है |
  • SSO के पोर्टल पर आप कोई तरह की ऑनलाइन सेवाओं जैसे आधार कार्ड ,छात्रवृति ,व्यापार पंजीकरण, भामाशाह आदि के लिए पंजीकरण पर सकते है |

SSO Portal | RajSSO Portal से क्या-क्या काम किया जा सकता है?

  • SSO Portal से विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्य और सरकारी वेबसाइट को एक ही यूजर आईडी (RajSSO ID) और पासवर्ड (SSO ID Password) की बदौलत उपयोग किया जा सकता है और बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं ।
  • साधारण शब्दों में बात की जाए तो Rajasthan SSO ID login करके आप बहुत सारे कॉलेजों ,विश्वविद्यालयों और प्राइवेट संस्थाओं में अपना आवेदन कर सकते हैं ।
  • राजस्थान के लोग एक ही पोर्टल पर अपनी rajsso ID से login करके लगभग सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और बहुत सारी ऑनलाइन सेवाओं का आनंद भी उठा सकते हैं ।
  • SSO id की बदौलत राजस्थान के लोग अपना जन आधार कार्ड भी बना सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं । और भी बहुत सारे काम है जो एसएसओ आईडी की बदौलत की जा सकती है ।

राजस्थान एसएसओ आईडी पर उपलब्ध मुख्य सेवाओं की सूची | Services Available on Rajsso Portal

  • शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  • कारीगर पंजीकरण
  • उपस्थिति MIS
  • बैंक पत्राचार
  • भामाशाह
  • ई-सखी
  • ई-Tulaman
  • जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  • BPAS (UDH)
  • BRSY, BSBY
  • ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
  • ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • CHMS
  • DCEAPP
  • बालक
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  • IFMS-RajSSP
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • आईटीआई एपीपी
  • नौकरी मेला
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
  • स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)

SSO ID Registration 2024  के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • फेसबुक का उपयोग करके
  • गूगल का उपयोग करके
  • बी आर एनका उपयोग करके (बिज़नेस के लिए )
  • एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )

इसे भी पढें:- ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन | Rajasthan SSO ID Registration

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें SSO ID के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | जिन लोगो ने अभी तक अपनी राजस्थान एसएसओ आईडी नहीं बनवाई है तो वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बना सकते है | यह एसएसओ आईडी पंजीकरण के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा | आप निशुल्क ही पंजीकरण कर सकते है | राज्य के जो लोग अपनी एसएसओ आईडी नहीं बनाते है तो वह किसी भी चीज़ के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है |

SSO ID Registration कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी एसएसओ आईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

  • सर्वप्रथम आवेदक को  SSO ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Register  का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करे |
Rajasthan sso id
  • Registration ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा , जहां पर आप बहुत तरीके से SSO ID के लिए आवेदन कर सकते हैं |  विकल्प निम्नलिखित हैं
    • Citizen
    • Udyog
    • Government Employee
raj sso id

SSO ID Citizen Registration Process

  • Citizen Registration करने के लिए आपको सिटीजन के विकल्प का चयन करना होगा, सिटीजन के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने सिटीजन रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत कुछ ऑप्शन आ जाएंगे । 
    • Jan Aadhar
    • Bhamashah
    • Google Account
  • यहां पर मौजूद विकल्प में से जो भी आपके पास मौजूद हो उसका प्रयोग कर आप अपना eMitra Citizen Registration कर सकते हैं ।
  • उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपके पास Jan Aadhaar मौजूद है , तो आपको यहां पर Jan Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । 
  • Jan Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आपको अपना Janadhar ID or Enrollment ID दर्ज कर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करनी होगी । जैसा नीचे देख सकते हैं ।
sso id registration
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
  • रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना SSO login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।

SSO ID Udyog Registration Process

  • यहां पर आपको Udyog का चयन करना होगा , जैसे ही आप उद्योग का चयन करेंगे आपके सामने दो विकल्प Udyog Aadhar, BRN का ऑप्शन दिख जाएगा, जैसा नीचे देख सकते हैं ।
sso id raj
  • अब इन दोनों विकल्प में से आपके पास जो भी मौजूद है उसका प्रयोग कर आप अपना SSOID Register कर सकते हैं ।
  • उदाहरण के लिए BRN (Business Register Number) के माध्यम से रजिस्टर करने के लिए आपको BRN वाले ऑप्शन का चयन करना होगा, BRN ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं ।
  • यहां पर आपको अपना Business Register Number दर्ज करना होगा और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
  • रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना SSO login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।

SSO ID Govt. Employee Registration Process – SIPF Login

  • यहां पर आपको SSOID Govt.Employee वाले ऑप्शन का चयन करना होगा Govt. Employee पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ विकल्प आ जाएंगे जैसे कि SIPFजैसा नीचे देख सकते हैं ।
Rajasthan sso id registration
  • SSOID for Govt. Employee registration करने के लिए SIPF (State Insurance & Provident Fund) वाले ऑप्शन का चयन करना होगा, जैसे ही आप SIPF पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया विंडो खुल कर आ जाता है, जैसा नीचे देख सकते हैं । (SIPF Login)
ssid registration process
  • यहां पर आपको अपना SIPF Number और SIPF Password दर्ज करना होगा और Next के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाएगा ।
  • SIPF Login से रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होते ही आपको SSO ID प्राप्त हो जाएगी जिसके बदौलत आप अपना SSO Login कर सेवाओं का प्रयोग कर पाएंगे ।

Rajasthan SSO ID Login कैसे करे – RajSSO Login

  • सफल पंजीकरण के बाद आपको लॉगिन करना होगा | लॉगिन करने के लिए आपको SSO ID login की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
raj sso id login
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा इस होम पेज पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात् आपके द्वारा बनाया गया यूज़र नेम  और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा |
  • इस तरह आप Rajasthan SSO ID Login  कर सकते है |

एसएसओ राजस्थान ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) खोलना होगा।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में एसएसओ राज (SSO Raj) दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी।
  • आपको इस सूची में जो सबसे ऊपर वाले रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे एसएसओ राजस्थान ऐप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

Department or Work list where SSO ID is Required

SSO ID rajasthan की जरुरत बहुत सी राजस्थान की वेबसाइट और अन्य कार्यो के लिए जरुरत पड़ती है। कुछ मह्तवपूर्ण कार्य की सूचि निचे दी गयी है।

  • भामाशाह रोजगार सृजन योजना (बीआरएसवाई)
  • भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (BSBY SSO लॉगिन आईडी)
  • बिल भुगतान सत्यापन
  • बीओआर कैडर प्रबंधन
  • बीएसडीसी संपत्ति सत्यापन
  • व्यवसाय पंजीकरण संख्या (बीआरएन)
  • मुख्यमंत्री राहत कोष
  • प्रतिबद्धता नियंत्रण प्रणाली (सीसीएस) वित्त
  • विभागीय जांच
  • डिजिटल भुगतान
  • डीएमएफटी
  • DoIT&C/RISL पेमेंट ट्रैकर
  • ई-धरती
  • ई-लर्निंग
  • ई-लाइब्रेरी
  • ई-मित्रा
  • ई-मित्र एमआईएस
  • ई-मित्र रिपोर्ट
  • ई-पीडीएस एमआईएस
  • ई-सखी
  • ई-संवाद ऑडियो कॉन्फ्रेंस
  • ई-संचार
  • ई-संचार 2.0
  • ई-लेन-देन
  • ई-तुलामनईबाजार
  • ईहेल्थ रिकॉर्ड
  • जीएसटी प्रशासनजीएसटी पोर्टल व्यवस्थापक
  • जीएसटी रिटर्न फाइलिंग
  • ज्ञान दर्पण
  • जन आधार
  • नौकरी मेला
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (LDMS)
  • लीगल मेट्रोलॉजी पोर्टल
  • मुकदमेबाजी सूचना ट्रैकिंग और मूल्यांकन प्रणाली (LITES)
  • जनशक्ति प्रबंधन पोर्टल
  • मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (MJSA)
  • बिजली बिल का भुगतान
  • लैंडलाइन बिल का भुगतान
  • पोस्टपेड मोबाइल बिल का भुगतान
  • पानी के बिल का भुगतान
  • राज ई-साइन
  • राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS)
  • राजस्थान पेमेंट प्लेटफॉर्म (RPP)
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग
  • राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा निगम लिमिटेड (आरआरईसीएल)
  • राजस्थान संपर्क
  • राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम (RSLDC)
  • राजस्थान ढेर
  • राजस्थान राज्य अभिलेखागार निदेशालय (RSAD)
  • राजस्थान राज्य महिला आयोग (RSCW)
  • भर्ती विभाग
  • राजस्व (भूमि उपयोग में परिवर्तन)
  • सूचना का अधिकार (आरटीआई)
  • छात्रवृत्ति
  • सुरक्षा ऑडिट अनुरोध
  • सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम (एसडब्ल्यूसीएस)
  • सामाजिक न्याय प्रबंधन प्रणाली (एसजेएमएस)
  • सोसायटी पंजीकरण
  • एसएसओ (केवल एसएसओआईडी और लॉगिन संबंधी मुद्दों के लिए)
  • बुनकर पंजीकरण
  • शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना
  • लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

Rajasthan SSO ID  Portal Helpline Number

यदि आपको Rajasthan SSO ID registration या SSO ID USE  में कोई भी समस्या आ रही है तो आप SSO helpline number का उपयोग कर सकते हैं ।

  • Helpline Number: – 0141-5153-222/5123-717
  • Email Support: – helpdesk.sso@rajasthan.gov.in/

Notes – आप ऊपर दिए गए तरीको से राजस्थान एसएसओ की ID आसनी से बना सकते है। यदि आप बनायीं SSO Rajasthan login ID या पासवर्ड भूल जाते है तो आप वेबसाइट पर दिए गए लिंक Forgot My Digital Identity  या Forgot My Password पर क्लिक कर फिर से प्राप्त कर सकते है। हालांकि आपको मांगी गयी जानकारी प्रदान करनी होगी।

sso rajasthan.gov.in login आईडी बनाने से पहले पासवर्ड पॉलिसी ध्यान से पढ़ ले। पासवर्ड का length कम से कम 8 character का होना चाहिए और नंबर,अल्फाबेट और स्पेशल character तीनो का मिश्रण हो।


FAQs on SSO ID Rajasthan

1. Single Sing on Rajasthan ID क्या है?

SSO ID (Single Sign-Onराजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है । SSO ID एक ऐसी आईडी है जिसके बदौलत लोग बहुत सारे सरकारी पोर्टल और बहुत सारी ऑनलाइन आवेदन एक ही यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत कर सकते हैं ।

2. SSOID काम कैसे करता है ?

SSO ID यानी Single Sign On सरकार के द्वारा इस उद्देश्य से विकसित किया गया है कि नागरिकों को सरकारी और ऑनलाइन काम करने के लिए बहुत जगह भटकना न पड़े ।

3. SSO Portal क्या होता है ?

Single Sign On Portal एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से केवल एक यूजर आईडी और पासवर्ड की बदौलत लॉगइन कर बहुत सारी सरकारी वेबसाइट को उपयोग में लिया जा सकता है साथ ही बहुत सारी सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन किए जा सकते हैं ।

4. SSO Rajasthan Login ID कौन सी वेबसाइट पर बनानी होगी?

SSO Login ID के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद SSO Rajasthan Login ID के लिए register कर सकते हैं।

5. राजस्थान सरकार की RAJSSO ID में क्या-क्या काम होते हैं ?

RAJSSO ID से विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्य और सरकारी वेबसाइट को एक ही यूजर आईडी (RajSSO ID) और पासवर्ड (SSO ID Password) की बदौलत उपयोग किया जा सकता है और बहुत सारे ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं ।

6. SSOID for Govt. Employee registration करने के लिए SIPF (State Insurance & Provident Fund) Password कहां से मिलेगा?

SIPF पोर्टल पासवर्ड ddmmyyyy रूप में आपकी जन्मतिथि है। यदि आपका पासवर्ड काम नहीं कर रहा है, तो आप दिए गए लिंक के माध्यम से एसआईपीएफ पोर्टल पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं “Forgot SIPF Password?”। यह लिंक आपके SIPF Portal पासवर्ड को ddmmyyyy प्रारूप में आपकी जन्म तिथि पर रीसेट कर देगा।

7. SSO ID Kaise Dekhe?

SSO ID देखने के लिए आपको फॉरगेट SSO ID पर क्लिक करना होगा और जिससे ID बनायीं थी उसका चयन कर प्रोसेस follow करना होगा होगा।
SSOID वापस dekhe के लिए आप 9223166166 पर SMS भी सेंड कर सकते है इसके लिए आपको type RJ SSO and send it to 9223166166 पर अपने रजिस्टर मोबाइल से करना होगा।


Read This Post in English

Leave a Comment